अवैध प्लाटिंग को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही न करने पर अवर अभियंता चमन त्यागी को कार्यालय से किया गया सम्बद्ध
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार को प्रवर्तन, जोन-2 के विहित प्राधिकारी डी.के. सिंह ने बताया कि थाना-गोसाईगंज के अन्तर्गत विनोद गौतम व मुकेश गौतम द्वारा मौजा-मोहारी कला न्यू जेल रोड, न्यू पिटर्स सोसाइटी के सामने, लखनऊ पर लगभग 0.8355 हेक्टअर भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वही थाना-सरोजनीनगर के अन्तर्गत सराफत अली व आजम खाॅ (सराफतनगर) द्वारा ग्राम-रहीमाबाद, लखनऊ पर लगभग 50 बीघा भूमि के क्षेत्रफल पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। अवर अभियंताओं हरी प्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र मिश्रा, इम्तियाज अहमद तथा विनोद शंकर सिंह द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से उपरोक्त स्थल पर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
अवर अभियंता चमन त्यागी को कार्यालय से किया गया सम्बद्ध
प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी/जोनल अधिकारी, प्रवर्तन जोन-2 डी.के. सिंह बताया कि अवर अभियन्ता चमन त्यागी द्वारा अपने क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही न किये जाने तथा उनके विरूद्ध शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें प्रवर्तन के कार्य से हटाकर कार्यालय से सम्बद्ध किया गया।