अस्पताल की चौथी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव ने लगाई छलांग, मौत
लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र में बने
एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल की चौथी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव मरीज ने छलांग लगा दी। मरीज गम्भीर रुप से घायल हो गया आस पास मौजूद लोगों ने आरसीएच की इमरजेंसी में पहुचाया जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर पीजीआइ आनंद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक सीतापुर के जूदापुर थाना बिसवा निवासी
कमल किशोर (32) पुत्र मनोहर लाल अपने परिवार के साथ रहता हैं । कमल गांव में खेती कर परिवार का जीवन यापन करता है कमल के दो बेटे अभय(10),अंशु(3) व पत्नी है । वही, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि करीब तीन साल से उन्हें किडनी की दिक्कत थीं। दोनों किडनी खराब थीं। पीजीआइ में ही डायलिसिस चल रही थी। इस दौरान बीते 16 अप्रैल को उनकी जांच हुई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से 18 अप्रैल को पीजीआइ के ही राजधानी कोविड हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे कमल किशोर ने चौथे तल के वॉशरूम की एक छोटी खिड़की से बाहर कूदने का प्रयास किया और बाहर की तरफ गिर गए। उन्हें तुरंत आरसीएच की इमरजेंसी में ले जाया गया जहा पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवारीजनो को फोन कर जानकारी दी ।