अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर 16 मई से आंचलिक विज्ञान नगरी में होंगे कई कार्यक्रम
20 मई तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर सोमवार से आंचलिक विज्ञान नगरी में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान विज्ञान नगरी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक मोईनुद्दीन अंसारी बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस विश्व में 1977 से मनाया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद 1992 से प्रत्येक वर्ष एक विषय का चयन करता है एवं जनसामान्य को संग्रहालय विशेषज्ञों से मिलाने एवं संग्रहालय की चुनौतियों से अवगत कराता है। उन्होने बताया कि इस वर्ष का विषय ‘संग्रहालयों की शक्ति’ रखा गया है। यह थीम जनमानस में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए संग्रहालय एक महत्वपूर्ण साधन, संस्कृति का समृद्धिकरण एवं आपसी समझ, विकास, सद्भावना एवं शांति के तथ्यों को उजागर करेगा। इस विशेष अवसर पर 16 से 20 मई तक सभी के लिए (आम दर्शकों/विद्यार्थियों) केंद्र में प्रवेश पूर्णता नि:शुल्क रहेगा। लेकिन सभी शो के लिए शुल्क देय होगा।