आलमबाग में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 140 मरीजो का हुआ इलाज
हर तीन माह में डेंटिस्ट से दांतों का चेकअप जरूर कराएं : डॉ अमित प्रकाश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। साफ, चमकीले, स्वस्थ और मजबूत दांत आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। इसलिए ये जरूरी हाे जाता है कि दांताें की सेहत का खास ध्यान रखा जाएं। इसके लिए जरूरी है कि मुँह में किसी तरह से इंफेक्शन न रहे। दांतों के आसपास में गन्दगी का जमाव नही होने देना चाहिए, दांतो के बीच कट का निशान, मसूड़ो में फंसी गन्दगी, सांसो से इंफेक्शन से बचाव के लिए बेहतर देखभाल रखनी होगी। रविवार को इक्कीसवाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ अमित प्रकाश ने ये बांते कही।
शिविर में शुगर, बीपी व दन्त समस्याओ से जुड़े 140 मरीजो ने चेकअप कराया और जरूरतमन्द को सलाह व दवाइयां मुफ्त में दी गई।
आलमबाग के 56-तालकटोरा रोड पर द डेंटल क्लिनिक ग्रुप की ओर से छः घण्टे तक आयोजित हुए शिविर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए डॉ अमित ने कहा दांतों में तकलीफ हो या ना हो, आप हर तीन महीने में अपने डेंटिस्ट से दांतों का चेकअप कराएं। डेंटल चेकअप आपके किसी भी तरह की समस्याओं से बचाता है। इस शिविर में चिकित्सक दन्त विशेषज्ञ डॉ सन्दीप नायक, डॉ स्वाति यादव, डॉ आसिफ फिजिशियन की मौजूदगी में उचित सलाह व दवाई भी वितरित की गई। शिविर में कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।