लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में तीन दिवसीय 9वां प्रोफेसर केके श्रीवास्तव इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट कंप्टीशन शुक्रवार से शुरू होंगे, जो 28 फरवरी संडे तक चलेंगे। सभी कंप्टीशन जानकीपुरम स्थित एलयू के न्यू कैंपस में होंगे। कंप्टीशन का संचालन लखनऊ यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को प्रो. केके श्रीवास्तव के बड़े बेटे डॉ. ललित किशोर श्रीवास्तव ने दी। कंप्टीशन में 43 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में 2 वक्ता और 1 शोधक होता है।
28 फरवरी को होगा फाइनल राउंड
डॉ. ललित किशोर ने बताया कि शुक्रवार को प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट नोएडा विधायक पंकज सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद रहेंगे। कंप्टीशन से पहले सभी टीमों को मूट कोर्ट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही साथ रिसर्चर टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं पहले वर्ष के स्टूडेंट्स में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को पुरस्कृत किया जाएगा। कंप्टीशन के दूसरे दिन शनिवार को पहले चरण के मूट कोर्ट का आयोजन होगा। इस दौरान टॉप 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल राउंड का आयोजन किया जाएगा। राउंड के विजेताओं को प्रतियोगिता के अगले चरण में भेजा जाएगा। क्वार्टरफाइनल राउंड के विजेताओं के बीच सेमी फाइनल राउंड रविवार को किया जाएगा। इसी दिन सेमी फाइनल राउंड के विजेताओं के बीच फाइनल राउंड होगा। फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में न्यायमूर्तियों की संवैधानिक पीठ रहेगी। वहीं विजेता, उपविजेता, बेस्ट स्पीकर (प्रथम वर्ष) बेस्ट रिसर्चर बेस्ट (प्रथम वर्ष) बेस्ट मेमोरियल (प्रथम वर्ष) के नामों से पुरस्कृत किया जाएगा।