इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के द्वारा 70 तारपोलिन और साबुन का वितरण
परशुराम वाटिका, सेक्टर जी जानकीपुरम में आसपास झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को किया वितरित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के द्वारा परशुराम वाटिका, सेक्टर जी जानकीपुरम में आसपास झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के द्वारा 70 तारपोलिन और साबुन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के सचिव अमरनाथ मिश्र ने किया।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कृपा शंकर मिश्रा, ऋतुराज रस्तोगी, रूप कुमार शर्मा, अनुराग शुक्ला, डॉक्टर जानकी शरण शुक्ला, बी एन मिश्रा, पियूष मिश्रा, आशा सिंह तथा कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी तारपोलिन का वितरण किया। पात्र परिवारों का चयन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कृपा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया गया कि झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर तारपोलिन तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के साथ साबुन भी वितरित किया जा रहा है और आगे भी जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर जरूरत की सामग्री प्रदान की जाएगी।