उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में शादी विवाह का सीजन चल रहा है। दुकानें बंद होने से शादी के लिए दोनों परिवारों में शादी का सामान ,बारातियों के लिए भोजन जलपान की व्यवस्था का सामान खरीदने में भारी परेशानियां हो रही हैं। यह स्थितियां समाज के सभी वर्गों के लिए कष्टदायक हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बाजारों को बंद करवाना पूर्णतया अनुचित है। प्रदेश में कहीं भी सरकार अथवा जिलाधिकारी द्वारा बाजार बंद न करवाए जाएं। यदि बाजार बंद करवाना बहुत आवश्यक हो तो ऐसी दशा में प्रतिदिन सुबह या शाम चार घंटा बाजार खोलने की व्यवस्था की जाए।