कलार्पण की वार्षिक बैठक में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अलीगंज सेक्टर जे स्थित पंडित सुभाष दीक्षित सभागार में हुई वार्षिक बैठक
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कलार्पण की वार्षिक बैठक रविवार को अलीगंज सेक्टर जे स्थित पंडित सुभाष दीक्षित सभागार में हुई। बैठक में डॉ मीरा दीक्षित के द्वारा निर्देशित कथक संरचना गणेश वंदना की प्रस्तुति श्रृंगारी नृत्य समूह द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिसमें कलाकार अरिंदम सिंह ने गणेश वंदना गाइये गणपति जगवंदन… पर कथक नृत्य के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके उपरांत सरोज खुल्बे के द्वारा कृष्ण भजन मनमोहना नंद नंदना एव शिव भजन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनका साथ तबले पर सुबोध दुबे एवं हारमोनियम पर धनंजय सिंह ने दिया। बैठक में अतिथियों मे धनंजय सिंह महामंत्री, सुबोध दुबे संरक्षक, डॉ शिव प्रकाश, कवि शशांक अग्निहोत्री ने ताण्डव स्रोत का सुंदर गान प्रस्तुत कर श्रोताओ का मन मोहा। मंच संचालन लखनऊ के युवा रंगकर्मी जय तिवारी ने सम्भाला। विशिष्ट अतिथि के रूप मेकथक गुरु डॉ मीरा दीक्षित अध्यक्ष, डॉ कुसुम चौधरी, दया चतुर्वेदी, संरक्षक सौमित्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे। जय तिवारी, दीपा यादव, शशि, हर्ष बाजपेई, विद्या भूषण सोनी, नित्या निगम, राहुल शर्मा, हर्षित गुप्ता आदि ने सहभागिता की।