किसान की हत्या में वांछित गिरफ्तार, लाइसेंसी राइफल बरामद
गाय चराने के दौरान विवाद में किसान की बांका मारकर हत्या कर दी गई थी
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने शनिवार को किसान राम गुलाब यादव की हत्या के आरोप में वांछित बृजेश उर्फ बऊवा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने राइफल भी बरामद की है।
इंस्पेक्टर मडियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उमरभारी निवासी किसान स्व राम गुलाब यादव (45) की 9 जून को गाय चराने के दौरान बांका से वार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी सुरेंद्र यादव को 12 जून को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वही अन्य वांछितो की तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को वांछित बृजेश उर्फ बाऊवा यादव के फर्रुखाबाद जाने वाले रास्ते हनुमान टेकरी के पास देखे जाने की सूचना मिली। जिसपर इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राधेश्याम मौर्या, कांस्टेबल उमेश कुमार, अजय प्रताप सिंह ने घेराबन्दी करके दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बृजेश ने हत्या के बाद मुख्य आरोपी सुरेंद्र को मोटरसाइकिल से भगाने में मदद की थी। आरोपी की निशानदेही पर .315 बोर की लाइसेंसी राइफल भी बरामद हुई है।