कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर किया जा रहा निर्माण

- गुडम्बा के पैकरामऊ में सरकारी जमीन पर निर्माण का मामला

क्राइम रिव्यू
लखनऊमहामारी में अधिकारियों के व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए गुडम्बा के पैकरामऊ में सरकारी जमीन पर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। जबकि कोर्ट ने इसी जमीन पर कब्जा रोकते हुए आरोपियों पर जुर्माना लगाने के साथ ही बेदखली का आदेश दिया है।

निर्माण का वीडियो

 

ग्रामीणों के मुताबिक पैकरामऊ में गाटा संख्या -235 क्षेत्र 1.5180 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखों में बंजर दर्ज है। इस जमीन पर अजय कुमार यादव उर्फ ​​वीरेंद्र कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। कोर्ट में केस चलने के बाद 18 मार्च को आरोपियों पर 2,73000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए जमीन खाली करने का आदेश दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इधर कोरोना महामारी में अधिकारियों की व्यस्तता देख आरोपी अवैध निर्माण को जारी रखते हुए हैं।इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई भी नहीं है और ना ही उन्हें एसडीएम की तरफ से कोई सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!