गुमशुदा मासूम को तलाश कर पुलिस ने लौटाई मुस्कान
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने संदिग्ध हालात में लापता हुई तीन साल की मासूम को कुछ ही घंटों में तलाश कर पीड़ित परिवार की मुस्कान लौटाई है। मासूम को सकुशल पाकर पीड़ित परिवार ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह वर्ट्सऐप मैसेज के जरिए थाना क्षेत्र के हरिओम नगर निवासी राजेश की तीन वर्षीय बेटी आरती के गुम होने की सूचना मिली। जानकारी लेने पर पता चला कि वह सुबह करीब 8:30 बजे चार साल के बच्चे के साथ दुकान गई थी। तभी वह कहीं गायब हो गई। जिसके बाद थाने पर सभी पॉलिगॉन की मीटिंग बुलाकर बच्ची के बारे में ब्रीफ कर क्षेत्र में रवाना किया गया। फलस्वरूप मासूम को दोपहर करीब एक बजे थाना क्षेत्र से भटकते हुए सकुशल बरामद किया गया।