ग्रीन चौक क्लीन चौक की थीम पर वाॅकाथन का आयोजन
पूर्व राज्यपाल स्व लालजी टण्डन की जयंती पर उनकी स्मृति में हुआ आयोजन, योगा के लिए रुचि रस्तोगी सम्मानित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन लोहिया पार्क चौक के द्वारा पूर्व राज्यपाल व लखनऊ के सांसद रहे स्व लालजी टण्डन की जयंती पर उनकी स्मृति में ग्रीन चौक क्लीन चौक की थीम पर वाॅकाथन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक आशुतोष टण्डन के द्वारा ग्रीन सिग्नल दिखाकर वाॅकाथन शुरू किया गया। एसोसिएशन के मेम्बर्स के अलावा
सीएमएस चौक, सेंट जोसेफ स्कूल हरदोई रोड, महात्मा गांधी स्कूल हरदोई रोड, यूनिटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी वाॅकाथन में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। लोहिया पार्क से शुरू हुई वाॅकाथन का समापन चौक स्टेडियम में बने स्व. लाल जी टण्डन हा्ॅल में विजेता खिलाड़ियों व एसोसिएशन की पांच सक्रिय महिला सदस्यों को एसोसिएशन केअध्यक्ष नीरू कपूर के द्वारा मेडल, शील्ड व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में नूपुर कपूर, बीना रस्तोगी, रितु कपूर, रानी रस्तोगी व रुचि रस्तोगी शामिल है। रुचि रस्तोगी को योगा के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।