घर बैठे इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर भविष्य को संवारे

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ ने जुलाई 2021 सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की है।


डॉ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थी कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम जैसे भोजन एवं पोषण, आपदा प्रबन्धन, अंग्रेजी शिक्षण, जैविक खेती, जल प्रबन्धन, साइबर लॉ में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम जैसे – योग में प्रमाण-पत्र, प्राथमिक उपचार में प्रमाण-पत्र, विदेशी भाषाओं जैसे – जर्मन, फ्रेंच, पारसी, सर्टिफिकेट इन वीजुअल आर्टस्, अप्लाईड आर्टस् आदि। उन्होने बताया कि इग्नू द्वारा दो वर्षीय पत्रकारिता मे परास्नातक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा चुका है। पत्रकारिता मे कैरियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी इस मे प्रवेश ले सकते है। प्रवेश ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा। ये पाठ्यक्रम पत्रकारिता मे दक्षता एवं क्षमता बढ़ाने मे सहायक है। प्रिन्ट मीडिया रेडियो, टेलिविजन जन सम्पर्क की अनेक कार्य योजनाएं व पत्रकारिता में महत्वपूर्ण है। इग्नू द्वारा ज्योतिषविज्ञान एवं उर्दू भाषा मे एम0ए0 प्रारम्भ किया है। इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर एवं प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में शुल्क छूट की सुविधा प्रदान की गयी है। जुलाई 2021 सत्र मे प्रवेश की अन्तिम तिथि-15.07.2021 है। इग्नू के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।