जीपी इलेवन ने चैंपियन इलेवन को 82 रनों से हराया
चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नाटमेंट
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सनी मेहरोत्रा के शानदार प्रदर्शन (103 रन नाबाद) व हिमांशु वार्ष्णेय ( 77 रन नाबाद) के सहारे जीपी इलेवन ने चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नाटमेंट के उद्धाटन मैच में चैंपियन इलेक्न को इकतरफा मुकाबले में 82 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
शनिवार को जानकीपुरम सहारा स्टेट ग्राउंड में
टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य कांति सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व क्रिकेटर उबैद कमाल ने झंडारोहण के साथ किया। पहले क्वार्टर फाइनल में जीपी इलेवन के कप्तान प्रदीप वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जीपी इलेवन की ओपनर जोड़ी हिमांशु वार्ष्णेय व आशुतोष वर्मा मैदान पर उतरे। लेकिन जीपी इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आशुतोष बहुत जल्दी ही पवेलियन लौट गये। जिसके बाद हिमांशु का साथ देने उतरे सनी मेहरोत्रा ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। हिमांशु के साथ मिलकर दोनों बल्लेबाजों ने चैंपियन इलेवन के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीपी इलेवन ने 20 ओवर में एक विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चैंपियन इलेवन के अतुल त्रिपाठी एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियन इलेवन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दो विकेट बहुत जल्दी गिरने के बाद स्वप्निल (47 रन नाबाद) ने राजीव के साथ मिलकर टीम को संभाला। लेकिन जीपी इलेवन के कप्तान व फिरकी गेंदबाज प्रदीप वर्मा व उनके गेंदबाज मनीष (3 विकेट), जितेंद्र सिंह (2 विकेट) व रामप्रकाश (2 विकेट) ने चैंपियन इलेवन के बल्लेबाजों को अंकुश लगाए रखा। जिसके कारण चैंपियन इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 117 रन ही बना सकी। प्रधान सहायक कारागार मुख्यालय व टूर्नामेंट के आयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने जीपी इलेवन के सनी मेहरोत्रा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।