दबंगो ने कार ना हटाने पर मां-बेटो का सिर फोड़ा
लखनऊ । निगोहा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरूवार की रात घर के बाहर रास्ते में खड़ी कार को हटाने को लेकर विवाद के बाद चार दबंगो ने लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी से मां-बेटो पर हमला कर रोष मारकर लहुलूहान कर दिया।जिसके बाद चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल मां-बेटो को निगोहा थाने सहित गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारो आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निगोहा के दयालपुर गांव निवासी सावित्री देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरूवार की रात उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव के ही रज्जन, अरुण, सोनू, फूलचंद, ने रास्ते में खड़ी होने की बातकहकर गाली-गालौज करने लगे, जब उसने विरोध किया तो चारों ओर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी के बट से पिटाई कर सिर फोड़ दिया माँ की चीख-पुकार सुनकर बचाव में दौड़े बेटों अनिल व सुनील की भी पिटाई कर लहुलुहान कर दिया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी भाग निकले।जिसके बाद ग्रामीणो ने घायल मां-बेटो को निगोहा थाने में पहुंचे, जहां से पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।निगोहा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिहं ने पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियों के बारे में बताया। मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।