नगर पंचायत के कोविड प्रभावित गांवो व मोहल्लो में हुआ सेनेटाइजेशन
लखनऊ । नगर पंचायत के कोविड संक्रमण प्रभावित मोहल्लो व गांवो में मगंलवार को कर्मचारियो ने अभियान चलाकर टैंकर भरे रसायन से स्प्रेयर मशीनो के जरिये सेनेटाइजेशन कराने के साथ दवाओ का छिड़काव कराया।अधिशासी अधिकारी ने कोरोना से बचाव के लिये लोगो से दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाने व हाथो को साबुन से बार बार धुलने की अपील भी की।मोहनलालगंज नगर पंचायत के प्रशासक व एसडीएम विकास कुमार सिहं के निर्देश पर मगंलवार को कर्मचारियों ने नगर पंचायत के कोविड प्रभावित बिन्दौवा,अतरौली गांवो व मुरलीनगर सहित अन्य मोहल्लो में रसायन भरे टैंकरो को ले जाकर स्प्रेयर मशीनो के जरिये सेनेटाइजेशन कराने के साथ दवाओ का छिड़काव कराया।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करने के साथ हाथो को साबुन से बार बार अच्छे से धोने व बेवजह घर से ना निकलने की अपील की।