पहले बाइक में टक्कर मार कर गिराया, विरोध में साथियों के साथ घर मे घुसकर की पिटाई

 

पीड़ित का आरोप गोसाईगंज पुलिस से लिखित शिकायत के बाद नही हुयी कार्यवाही,उल्टा पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही कर किया चलता

लखनऊ । गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव निवासी शिवलाल ने बताया वो पड़ोसी मुकेश के साथ शनिवार की सुबह अमेठी के रामबाग बाजार सब्जी लेने गये थे,इस दौरान सड़क किनारे खड़े होकर दोनो आपस में बातचीत कर रहे थे,तभी गांव के दबंग किस्म के मनबढ रामभवन व राम चन्दर निषाद रंजिश के चलते बाइक से उन्हे टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही वो गिर पड़े ओर विरोध जताया तो दोनो गाली-गालौज करते हुये गांव में देख लेने की धमकी देकर बाइक से भाग निकले।शिवलाल का आरोप है घर पहुंचने पर रामभवन,रामकरन,विशम्भर,रामचन्दर,मो० सिराज के साथ लाठी डंडो से लैस होकर घर जा धमके ओर घर में घुसकर मारपीट करने लगे इस दौरान बचाने आयी मां व बहनो के साथ भी मारपीट की।इस दौरान चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनो ने भाग रहे एक मनबढ को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।जिसके बाद ग्रामीणो ने कन्ट्रोल रूम के 112नम्बर पर सूचना दी तो मनबढ गाली-गालौज करते हुये भाग निकले।पीड़ित शिवलाल का आरोप है पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये घायल मनबढ रामभवन की तहरीर पर चार के विरूद्ब मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया,जब कि उसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय तहरीर लेकर चलता कर दिया,जब कि उन्होने मनबढ दबंगो की करतूत का वीडियों भी पुलिस को दिखाया।वही पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।पीड़ित पक्ष ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है,पुलिस कमिश्नर ‌ने पूरे मामले की एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेन्दु सिहं को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये है।एडीसीपी पुर्णेन्दु सिहं ने बताया प्रभारी निरीक्षक ने चुनावी रंजिश में एक पक्ष द्वारा रामभवन की पिटाई करने की बात बताई है,घायल रामभवन की तहरीर पर चार के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है,दूसरे पक्ष ने जो भी आरोप लगाये है जांच कर सत्यता पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!