प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 46 स्थानों पर लगेगा रक्तदान शिविर
17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन, स्वास्थ्य विभाग लगाएगा शिविर
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 46 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इसी को लेकर शहर के 10 सरकारी अस्पतालों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 36 चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। कोई भी सेहतमंद व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। लोहिया संस्थान में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी सेहतमंद व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। एकत्र खून गर्भवती महिला, कैंसर, दिल, गुर्दा समेत दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।