पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

अमजदिया फाउंडेशन एवं भारतीय अधिवक्ता न्यायिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अमजद खान की ओर से हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अमजदिया फाउंडेशन की ओर से इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन बारह रवि उल अव्वल पर गुरुवार को प्लाट नं 5 मिश्रपुर, कुर्सी रोड में जश्ने मौला सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सामाजिक, न्यायिक एवं चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को फरिश्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

इस मौके पर अमजदिया फाउंडेशन एवं भारतीय अधिवक्ता न्यायिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अमजद खान ने कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया में शांति एवं भाईचारे के लिए जीवन भर काम किया। जिससे लोगों में आपसी प्रेम सौहार्द बना रहे। सुबह से ही कुरान खानी, फातिहा जश्न ए मिलाद एवं कव्वाली के साथ-साथ विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
कव्वालों ने बांधा समा, सुर-ताल और संगीत के धुन पर झूमे श्रोता

 

शाम को आयोजित कार्यक्रम में कव्वालों ने सुर-ताल और संगीत से समा बांध दिया, जिसको सुनकर श्रोता झूम उठे। कव्वालों ने भर दो झोली मेरी, दमादम मस्त कलंदर व छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिला के जैसे कव्वालियों पर दर्शको की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में कव्वालों ने शानदार कव्वालियां सुनाकर समा बांध दिया। श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। देर रात्रि तक श्रोता कव्वालियों का आनंद लेते रहे।
इन्हें मिला फ़रिश्ता अवार्ड
फरिश्ता अवार्ड से सम्मानित होने वालों में अफरोज अलाउद्दीन, अमरेन्द्र सिंह, डॉ जावेद आलम, डॉ तारीम उस्मानी, डॉ परवेज आलम, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जिशान अहमद खान, हाईकोर्ट के एडवोकेट इंद्र प्रताप सिंह, संदीप कुमार, आशीष त्रिवेदी, आस मोहम्मद, मनु सिंह, मनीषा, कनीज फातिमा, राजन पाण्डेय, आमिर खान, सौरभ शुक्ला, संतोष भारद्वाज, फिरोज आलम, राजकरन यादव, रामू, रामसजीवन के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार पंकज द्विवेदी, उदय कुमार , सीएल वर्मा, विवेक पाण्डेय व  जितेन्द्र निषाद प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!