बच्चों ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प
गीता परिवार के तत्वावधान में तीन दिवसीय संस्कार पथ शिविरों का आयोजन
EditorJune 21, 2022
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गीता परिवार के तत्वावधान में तीन दिवसीय संस्कार पथ शिविरों का आयोजन राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है। श्रीनाथ हवेली राजाबाजार, राधा कृष्ण मंदिर यहियागंज, मंडेश्वार मंदिर पानदरीबा चारबाग, हनुमान मंदिर सती बगिया में गीता श्लोक स्पर्धा में लक्ष्मी त्रिपाठी, कृष्ण के विविध नाम में अनामिका, ब्रह्मलेखनी कैंपस ऐशबाग में क्राफ्ट में जैनब, चित्रकला में गौरी सिंह, भलुईया दसौधी में योग में आकाश शर्मा, खेलकूद में शिवा, आईएफसी राजाजीपुरम में ध्रुव साधना में तेजराम, राम के विविध नाम में पिंक यादव और सर्वश्रेष्ठ शिवरार्थी में गोल्डी, गीता पाल, नेहा शर्मा, महक वर्मा विजयी रही। इस मौके पर मुख्य अतिथियों में गीता परिवार लखनऊ के सचिव अनुराग पांडेय, हनुमान प्रसाद, सोनिका मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा ब्रह्मलेखनी के संपादक, सूरज शर्मा, प्रिया, रोहित उपस्थित थे। स्पर्धा के विजयी बच्चों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। शिविर समापन पर वीरेंद्र मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने घरों और घरों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए ये पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हम सभी को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है यह छायादार वृक्ष हम सभी को गर्मियों से राहत दिलाते हैं। इस मौके पर सभी ने अपने घरों के आसपास का सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। वृक्ष लगाने से ही नहीं हर रोज लगाए गए वृक्षों को पानी देने का भी संकल्प लिया गया ताकि वृक्ष हरे भरे रहें और हमें शुद्ध वायु मिलती रही। उनका कहना था कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक किया जाना चाहिए जिससे बच्चों को बाल काल में ही संस्कारवान बनाया जा सकेI उद्देश बाजपेई, सौरभ शर्मा,ज्योति शुक्ला के निर्देशन में का शिविर का संचालन किया गया। दीक्षा, आदर्श, अभय, नीरज, ख्याति, मेधा, प्रज्ञा, आदित्य, अजीत, अध्ययन, तन्वी, प्रियांशु ने संस्कार पथ शिविर में विविध सत्रों का आयोजन किया। संस्कार पथ शिविरों में बच्चों के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास के सभी आयामों शारीरिक, मानसिक, बौधिक एवं आध्यात्मिक विकास पर विशेष बल दिया गया।