बड़ा भाई आईसीयू मे,फिर भी कोरोना योद्वा बन इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा कर्तव्यो के निर्वाहन में जुटे
जज्बे को सलाम
जज्बे को सलाम….
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये बड़े भाई के निजी अस्पताल में चल रहे इलाज की जिम्मेदारिया भी लखनऊ कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को कर्तव्य पथ से नही सकी डिगा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ ।कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार से जहां एक ओर लोग हिम्मत व हौसला खो रहे है,वही राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा का हिम्मत व हौसला लोगो के लिये मिशाल है,जिन्होने बड़े भाई जगन्नाथ मिश्रा के कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हालत बिगड़ने पर बस्ती जनपद के पैतृक गांव से लखनऊ बुलवाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने के साथ अपने कार्यक्षेत्र में पूरी जिम्मेदारियों के दायित्वो का निर्वाहन कर रह है।
लखनऊ कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा जिनके हिम्मत व हौसले की जितनी तारीफ की जाये कम है इनके बड़े भाई जगन्नाथ मिश्रा कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद हालत गम्भीर होने पर बीते दस दिनो से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है ओर जीवन-मौत की जंग लड़ रहे है,ऎसे वक्त में हिम्मत का टूटना भी लाजमी है लेकिन प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा अपने बड़े भाई का ख्याल रखने के साथ अपने कर्यव्य पथ पर डटे हुये ओर मोहनलालगंज कस्बे सहित सभी व्यस्ततम चौराहो पर चेकिगं अभियान चलाकर सख्ती से लाकडाउन की गाइड लाइन का पालन कराने में दिन रात जुटे हुये है।बड़े भाई के आईसीयू में होने के बाद भी वो कोरोनायोद्वा बन अपने कर्तव्यो का पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह में जुटे होने के साथ समय मिलने पर निजी अस्पताल में भर्ती बड़े भाई से वीडियों काल पर बात कर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये उनमें हौसले के स्वर भरने का काम भी कर रहे है।