बीडीओ ने किया गांव का निरीक्षण लिया साफ सफाई का जायजा
गांव की महिलाओं को विकास की धारा से जोड़ने के लिए समूह बनाने व मनरेगा के तहत रोजगार देने की बात
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गोसाईंगंज विकास खण्ड में कोविड 19 अंतर्गत गांव की महिलाओं को विकास की धारा से जोड़ने के लिए समूह बनाने व मनरेगा के तहत रोजगार देने की बात कही गई। विकासखण्ड के सभागार में आयोजित बैठक में खण्डविकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने सभी पंचायत सचिवों को इस सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बीडीओ संजीव गुप्ता ने महमूदपुर गांव का निरीक्षण के साफ सफाई का जायजा लिया। इस मौके पर गांव को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण के लिए स्थान का अवलोकन भी किया। एडीओ पंचायत अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 495 लोगो की डोर टू डोर कोविड 19 की जांच की।