भव्य कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण कथा प्रारम्भ, उमड़ा भक्तो का जनसैलाब
कुर्सी रोड, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित रॉयल आयोजनम होटल व बैंक्वेट हॉल में हो रहा है 11 दिवसीय कथा का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कुर्सी रोड, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित रॉयल आयोजनम होटल व बैंक्वेट हॉल परिसर में सोमवार सुबह कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में स्थानीय महिलाओं के साथ बच्चों और बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ से पूर्व सुबह 9 बजे कथा स्थल से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। पुरुष ध्वज को लेकर ओम नमः शिवाय व बोल बम बम के जयघोष के साथ चल रहे थे। यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर कुर्सी रोड होते हुए गोमती नदी, झूलेलाल मंदिर पहुंची। जहां से जल भरकर मनकामेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र के सन्तोषी माता मंदिर होते हुए कलश यात्रा कथा स्थल पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में डीजे साउण्ड पर भजनों की रसधारा बह रही थी। ‘मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भोले बाबा के आंख के तारे…,नन्दी पर सवार होकर भोला आया है और मस्ती में भोले के दीवाने हो गये..गीतों पर भक्त झूम रहे थे। कथा स्थल पर कथावाचक पंडित विश्वम्भर जी महाराज ने पांच पंडितो की उपस्थिति में कलश स्थापित कराए। विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया। इस मौके पर कथा व्यवस्थापक विपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, आनन्द सिंह, उपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।