भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बाल महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने को लेकर प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा हरसंभव प्रयास जारी है। इसी क्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
भाजपा विधायक डा0 बोरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर से कोरोना संक्रमण सम्बन्धित जानकारी हासिल की और हर चुनौती से निपटने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के साथ कोविड से संबंधित आवश्यकताओं पर भी विचार विमर्श किया। डा0 बोरा ने कहा कि यह काफी मुश्किल वक्त है। हमें संभल कर चलने की जरुरत है। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने हेतु ज्यादा से ज्यादा चिकित्सीय उपकरणों में खर्च किये जाने की बात कही। गौरतलब हो कि विधायक डा0 बोरा ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज को 50 लाख रुपये धनराशि उपलब्ध करायी थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय भटनागर ने उक्त धनराशि से 1 आईसीयू (सुसज्जित गहन चिकित्सा कक्ष) वार्ड व पोर्टेबल एक्सरे मशीन के साथ अन्य उपयोगी संयंत्र बाल महिला चिकित्सालय में लगवाए जाने की बात कही। डाॅ बोरा नें विधानपरिषद सदस्य माॅ ई0 अवनीश कुमार सिंह से आक्सीजन उत्पादन संयंत्र के लिए अनुरोध किया जिसपर उन्होंने तत्काल अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से बी एम सी अलीगंज हेतु 20 लाख जारी करने के लिए तत्काल पत्र जारी कर दिया, इस सहयोग के लिए डाॅ बोरा ने माॅ एम एल सी श्री अवनीश कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।


इसके अतिरिक्त विधायक डाॅ बोरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जानकीपुरम के क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान किये जाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम में शीघ्र बड़ा हाल (वार्ड) बनवाने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त डा0 बोरा ने लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के हर गली मोहल्लों के साथ ही चिकित्सालयों में नियमित सैनिटाइजेशन कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
वैक्सीनेशन कराने आये लोगों से बाल महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा मिलने वैक्सीनेशन कक्ष पहुंचे। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आये संजय, अमर सक्सेना सहित अन्य उपस्थित लोगों से बात की व सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। जिस पर लोगों ने संतोष व्यक्त कर बताया कि वहां अच्छी चिकित्सीय सुविधाएं मिल रही हैं और टीकाकरण करने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इस अवसर पर ए सी एम श्री सत्यम मिश्र के साथ प्रभारी अस्पताल डाॅ प्रियंका यादव भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!