मास्क न लगाने पर दुकानदार से वसूली करने वाले तीन फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

गोसाईगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोचा

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। गोसाईंगंज पुलिस ने दुकानदारो को धमकाकर वसूली करने वाले तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन पहले इंडिको कार सवार इन तथाकथित पत्रकारो ने चाय दुकानदार से मास्क ना लगाने की बात कहकर पाँच सौ रुपये वसूले थे।

इंस्पेक्टर गोसाईगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि गोसाईंगंज के रसूलपुर गांव के चौराहे पास मोनू यादव चाय की दुकान चलाता है। मोनू के मुताबिक तीन दिन पहले इंडिका कर सवार तीन लोग उसकी दुकान पर आए। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए उसके मास्क न लगाएं होने की पर कार्रवाई की धमकी दी। उन्होंने उससे दो हजार रुपये की मांग की। लेकिन बाद में वह मोनू से पांच सौ रुपये लेकर चले गए। आरोपियो के जाते समय मोनू ने उनके कार का नंबर नोट कर लिया।नंबर के आधार ओर मोनू ने गोसाईगंज कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था।

वाहन चेकिंग में पकड़े गए आरोपी

गोसाईगंज पुलिस को मुखबिर से वांछित कार के गंगागंज से लखनऊ के ओर जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी बीच वांछित कार वहां पहुंची। पुलिस ने कार सवार तीनो आरोपियों को दबोच लिया। जिन्होंने अपना नाम पता कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के सीसा मऊ निवासी सूरज शुक्ला, आशियाना निवासी हितेंद्र और पीजीआई निवासी राकेश चौहान बताया। पुलिस ने इनके पास से आईडी व अन्य समान बरामद किया। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!