मिटा कर द्वेष की बातें चले आओ जी होली है
साईं राम सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। पारा स्थित साईं नाथ पुरम में सोमवार को साईं राम सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें कवियों ने कविता पाठ कर लोगों का मनोरंजन किया। संगठन की ओर से कवियों को सम्मानित भी किया गया।
सम्मेलन में कवि अनूप शुक्ल निश्छल ने “भूल के हर बुराई को चले आओ जी होली है, मिटा कर द्वेष की बातें चले आओ जी होली है” सुना कर तालियां बटोरी। वहीं कुलदीप किशोर ने ‘दूरियां दिल की सब मिटाओ आज होली है’ गीत फागुन के गुनगुनाओ आज होली है” कविता पढ़ कर वाहवाही लूटी। वंदना गुप्ता ने “हिन्द है वतन अपना हमको जान से प्यारा है” गीत के जरिए लोगों में देश भक्ति का संचार किया। समारोह के मुख्य अतिथि आलमनगर वार्ड के पार्षद नागेंद्र सिंह ने कवियों को सम्मानित किया।