‘रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र’ धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ
रस्तोगी/ रहोतगी/ रूस्तगी बंधुओं द्वारा निर्मित धर्मार्थ चिकित्सालय का उदघाटन मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय रस्तोगी ने किया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। बाज़ार खाला में द्वितीय ‘रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र’ धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ हुआ। रस्तोगी/ रहोतगी/ रूस्तगी बंधुओं द्वारा निर्मित धर्मार्थ चिकित्सालय का उदघाटन मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय रस्तोगी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ स्वतंत्र कुमार रस्तोगी, डॉ सूर्यकान्त त्रिपाठी, विजय शंकर रस्तोगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत रागिनी रस्तोगी द्वारा महाराजा हरिश्चंद्र जी की प्रार्थना से हुई। इसके बाद विभा रस्तोगी द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सभी सहयोगी एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाजिक कार्यकर्ता रुचि रस्तोगी व डॉ राधा रस्तोगी ने बताया कि परिसर में लगी सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जी की भव्य विशाल प्रतिमा का अनावरण 6 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा महापौर संयुक्ता भाटिया व प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल रस्तोगी की उपस्थित में किया था। सत्यवादी हरिश्चंद्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति ( धर्मार्थ) पिछले लगभग 14 वर्षों से समाज के निर्बल तथा असहाय वर्गो की सेवारत है। इसकी स्थापना लाजपत नगर चौक में 14 अगस्त 2008 को ‘रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र’ के नाम से हुई थी। इसी क्रम में दूसरी ओपीडी की शुरूआत हुई है।