ला मार्टिनियर कॉलेज की छात्रा सुहानी सिंह के आईसीएसई बोर्ड की दसवीं में 98.2 फीसदी अंक
आईएएस अफसर बन देश की सेवा करना चाहती है सुहानी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। ला मार्टिनियर कॉलेज की छात्रा सुहानी सिंह के आईसीएसई बोर्ड की दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज व अपने अभिभावक का नाम रोशन किया है। पूर्व में बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में सुहानी के भूगोल विषय में नम्बर गलत मिले थे। कॉलेज द्वारा काउंसिल को इस बारे में अवगत कराया गया, जिसके बाद काउंसिल द्वारा त्रुटि को दूर कर दिया गया। सुहानी के भूगोल विषय में 26 अंको की त्रुटि हो गई थी।
अलीगंज निवासी ओम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सुहानी सिंह लॉ मार्टिनियर कॉलेज से 10 वी की परीक्षा दी थी। काउंसिल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उसके भूगोल में कम नंबर मिले थे। जिसकी वजह से वह निराश हो गई। क्योंकि परसेंटेज कम हो गए थे।परिजनों ने स्कूल और काउंसिल से संपर्क कर करेक्शन करवाने का प्रयास किया। काउंसिल के द्वारा जारी “डिस्प्यूट रेजोल्यूशन मैकेनिज्म” के अंतर्गत , स्कूल की प्रिंसिपल आश्रिता दास के सहयोग से नंबरों में करेक्शन हो गया। सुहानी को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। इसके साथ ही वह विद्यालय की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गई हैं। सुहानी को कंप्यूटर, इतिहास और भूगोल में 100/100 नंबर मिले हैं। वहीं हिंदी में 99, अंग्रेजी में 95, गणित और विज्ञान में 96 नंबर मिले हैं। सुहानी आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। वह अभी आईआईटी और इंटर की पढ़ाई साथ साथ कर रही है।