विधायक डॉ नीरज बोरा ने बाल महिला सेवा संगठन को दी सेनेटाइजर मशीन और दवाई किट
लखनऊ। उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा कोरोना के खिलाफ जंग में जनता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, मंगलवार को फैजुल्लागंज की मशहूर सामाजिक संस्था बाल महिला सेवा संगठन को विधायक डॉ नीरज बोरा ने दो सेनेटाइजेशन मशीन सोडियम हाइपोक्लोराइट व दवाइयों की सौ किट प्रदान की है, गौरतलब है कि कोरोना काल में बाल महिला सेवा संगठन पिछले वर्ष से लगातार अपने संसाधनों से फैजुल्लागंज क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है इस बार कोरोना महामारी के विभत्सम प्रकोप को देखते हुए बाल महिला सेवा संगठन फैजुल्लागंज क्षेत्र के होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर दवा पहुंचाने की भी सेवा कर रहा है बाल महिला सेवा संगठन के कार्य से प्रभावित होकर विधायक डॉक्टर नीरज वोरा ने दो सैनिटाइजेशन मशीन सोडियम हाइपोक्लोराइट व 100 दवाइयों की किट प्रदान की है, संगठन की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि माननीय विधायक के इस सहयोग से बाल महिला सेवा संगठन के कार्यकर्ता और मजबूती से कोरोना काल में जनता की सेवा में जुट गए हैं। (ममता त्रिपाठी मोबाइल 8707672326)