लखनऊ। निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को वेटरन एसोसिएशन ने अपर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त कार्यालय ग्राम विकास द्वारा 03/ 2016 ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों के सापेक्ष सैकड़ों अयोग्य अभ्यर्थियों की योजनाबद्ध तरीके से नियुक्ति की गई है। इसके अलावा विभागीय वित्तीय भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि 3133 ग्राम विकास अधिकारी के पदों को लेकर है जो कि योग्य अभ्यर्थियों के स्थान पर अयोग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर विभाग में वित्तीय भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव अवधेश मिश्र उपाध्यक्ष योगेंद्र व कृष्णानंद राय मौजूद थे।