शिवनाग सेवा ट्रस्ट ने झुग्गी झोपड़ी में राशन वितरण किया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में शिवनाग सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को वैदिक कर्मकांड एवं यज्ञ केंद्र में झुग्गियों के गरीब लोगों को राशन वितरण किया।इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओजोव्रत शास्त्री ने कहा कि करोना की इस बार की लहर ने हर व्यक्ति को परेशान व लाचार कर रखा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान प्रशांत मिश्र, शास्त्री प्रमोद यादव, अत्रिदेव पांडेय, आदित्य पांडेय व विष्णु शरण पांडेय के सहयोग किया गया है।