लखनऊ। रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशंस सेंटर उत्तर प्रदेश प्रशासकीय एवं सहायक तकनीकी स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन की मंगलवार को जानकीपुरम सेक्टर -जी स्थित सेंटर में आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा अध्यक्ष, रमाकांत चौरसिया उपाध्यक्ष, राजेश कुमार वर्मा महामंत्री, श्वेता पाल संयुक्त मंत्री, रामू प्रसाद संगठन मंत्री, श्याम बाबू को प्रचार मंत्री, ऋषिराज शर्मा ने कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया। आम सभा में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही उनसे आशा की गई कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी कार्मिकों की समस्याओं को सक्षम प्राधिकारी को अवगत कराकर उनका निराकरण कराएंगे।