सन्त गाडगे को भारत रत्न दिलाने की मांग की
स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे की 145 वीं जयन्ती मनाई गई
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रजक सुधार समिति की ओर से स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे की मंगलवार को 145 वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सीतापुर रोड के पक्का पुल स्थित मरी माता मंदिर में स्थापित बाबा सन्त गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार से बाबा संत गाडगे को भारतरत्न से सम्मानित करने की मांग की गई। साथ ही संगठन के लोगों ने संत गाडगे जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सहित जर्जर धोबी घाटों का जीर्णोद्धार कराने और कब्जा मुक्त कराने की मांग भी की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री श्री राम अवतार कनौजिया सहित, अनुसूचित मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष विमल चौधरी, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, सुनील, विकास, शरद, अमन, ऋषभ, सुखराम, सुनीता, सुरेश कनौजिया व विक्रम चौधरी मौजूद रहे।