सपा प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका गया – अभिषेक मिश्रा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। श्रावस्ती से सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग करते हुए सपा प्रत्याशियों को बलपूर्वक नामांकन करने से रोका, समाजवादी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया तथा अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। निर्वाचन आयोग भी असहाय बना रहा।
कहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नज़रबंद कर नामांकन पत्र छीन लिया गया तो कहीं समाजवादी उम्मीदवार और प्रस्तावक का अपहरण कर लिया गया। नामांकन कक्ष जाने वाले हर प्वाइंट पर भाजपाई पहरा देते रहे, दुःख की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में धांधलेबाजी रोकने के बजाय कई जगह पर अधिकारी इस सांठ-गांठ का हिस्सा दिखाई दिए। यह लोकतंत्र की हत्या है।
आगे अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, जनता ही भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।