समाजसेवी दुर्गेश सिंह दीपू ने कोरोना काल में पीडित लोगों की मदद की
आर्टिस्ट एवं साउंड कलाकार एसोसिएशन के 50 कलाकारों को दवा व राशन की मदद पहुंचाई
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। समाजसेवी दुर्गेश सिंह दीपू ने कोरोना काल में पीडित लोगों की मदद की। इसी क्रम में सोमवार को राशन के पैकट और कांविड 19 की दवा कीट का विरतण किया। पीजीआई के दरोगा खेडा में 25 लोगों को कैंट इलाके में 25 लोगों को एवं डालीगंज में आर्टिस्ट एवं साउंड कलाकार एसोसिएशन के 50 कलाकारों को दवा व राशन की मदद की। इस मौके पर भजन गायक राकेश लक्खा ने सभी का आभार व्यक्त किया