हत्या का डर दिखा कर महिला के जेवर ले उड़ा टप्पेबाज
गुडम्बा इलाके की घटना, पुलिस ने छह दिन बाद दर्ज की FIR
लखनऊ। गुडम्बा इलाके में बेखौफ टप्पेबाज ने महिला को हत्या का डर दिखा कर उसके जेवर उतरवाकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस पर छह दिन बाद एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगा है।
मड़ियांव के सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना निवासी मीरा वर्मा के मुताबिक 16 फरवरी को वह सेक्टर एच जानकीपुरम निवासी अपनी बहन के यहां गई थी। शाम करीब 3:30 बजे वह पैदल ही वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते मे बाइक सवार एक युवक ने उसे रोक लिया और खुद को पुलिस कर्मी होने का दावा करते हुए कहा कि कल यहीं पर बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर उसके जेवर लूट कर फरार हो गए हैं। लिहाजा इस इलाके में जेवर पहनना मना है। आप तत्काल अपनी अगूंठी और चेन निकाल कर पर्स में रख लीजिए। जसके बाद आरोपी ने खुद ही अपने पास से एक कागज निकाला और पीड़िता की अंगूठी और चेन निकाल कर उसे कागज में लपेट उसकी पर्स में रखकर चला गया। आरोपी के जाने के बाद जब पीड़िता ने कागज खोला तो उसमें कंकर-पत्थर देख उसके होश उड़ गए। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने काफी हीलाहवाली के बाद 21 फरवरी को उसकी रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर गुडम्बा फरीद अहमद का कहना है कि टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।