हुनरमंद होकर ही युवा संवार सकते हैं अपना भविष्य : डॉ यूसी वाजपेई
गायत्री शक्तिपीठ, कुर्सी रोड में फैशन डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का समापन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गायत्री शक्तिपीठ, कुर्सी रोड परिसर स्थित श्रीराम सभागार में भारत सरकार की कम्युनिटी डेवलपमेंट पॉलिटेक्निक योजना के अंतर्गत 6 माह का फैशन डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ यूसी वाजपेई ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्किल इंडिया के तहत हुनरमंद होकर ही युवा अपने भविष्य संवार सकते हैं और इसके लिए युवाओं को स्किल्ड होना जरूरी होता है। उन्होंने सभी को ‘हारिए ना हिम्मत पुस्तिका’ प्रदान की। डॉ एपी शुक्ल (प्रबंध ट्रस्टी) ने अपने संबोधन में बच्चों को अपने जीवन को सार्थक एवं व्यवहारिक बनाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर गायत्री परिवार के काशी प्रसाद, प्रशिक्षण समन्वयक गोपाल ओझा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।