हॉस्टल की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरी बीडीएस छात्रा, मौत
–मड़ियांव के कैरियर मेडिकल कॉलेज की घटना
लखनऊ। मड़ियांव के कैरियर मेडिकल कॉलेज की छात्रा गुरुवार को हॉस्टल के चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई। इससे उसके मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैरियर मेडिकल कॉलेज से बीडीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही छात्रा ज्योति कॉलेज के हॉस्टल के चौथी मंजिल पर रहती थी। गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह अचानक बालकनी से नीचे जा गिरी। गंभीर रूप से घायल ज्योति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसा लग रहा है, यदि परिवारीजन किसी के धक्का देने की आशंका जताते हैं, तो तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जाएगी।