अपने कर्तव्यों का सावधानीपूर्वक पालन करे: न्यायधीश मनीष कुमार
लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय " चतुर्थ डॉ. आर. यू. सिंह मेमोरियल नेशनल लेवल वर्चुअल लिट्रेरी इवेंट 2021" का समापन
EditorJune 13, 2021
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ” चतुर्थ डॉ. आर. यू. सिंह मेमोरियल नेशनल लेवल वर्चुअल लिट्रेरी इवेंट 2021″
का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायधीश मनीष कुमार, विधि संकाय के प्रमुख व डीन प्रो. सी. पी. सिंह, विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ, इवेंट के आयोजक सचिव डॉ.हरीश चंद्र तथा प्रो. मो. अहमद की उपस्थिति रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि न्यायधीश मनीष कुमार ने कहा ऋग्वेद के अनुसार यदि हम सभी अपने कर्तव्यों का सावधानीपूर्वक पालन करते हैं तो हम निश्चित रूप से संभावनाओं के पथ पर हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. सी.पी. सिंह ने संस्कृत के श्लोक, खलु विघ्नभयेन नीचैः,प्रारभ्य विघ्नविहता विरमन्ति मध्याः। विघ्नैः पुनः पुनरपि प्रतिहन्यमानाः, प्रारब्धमुत्तमजना न परित्यजन्ति। का उल्लेख करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्तम श्रेणी का बताया।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ ने
कहा कि यदि निर्मित प्रारूपण को सरकारी विभागों के वर्ग के बजाय अपने इनपुट देने वाले प्रतिष्ठित वकीलों और न्यायाधीशों के एक पैनल को सौंपा जाए, तो अधिकांश क़ानून का मसौदा एक बार में तैयार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने मॉक कोर्ट जैसी प्रतियोगिताओं के लाभों के बारे में प्रतिभागियों को बताया। आयोजक सचिव प्रो. हरीश चन्द्र , प्रो. मो. अहमद सूर्यमणि रॉय कुमार तथा अपराजिता बंसल ने इस आयोजन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस इवेंट के अयोजकों मे छात्र समन्वयक सक्षम अग्रवाल प्रचेता शुक्ला, सिराची गुप्ता, अनामिका गौतम, वगीशा पटेल, खुशबू गुप्ता, द्युक्ति दीक्षित भी शामिल रहे।
इन्होंने मारी प्रतियोगिताओ में बाजी
समापन समारोह मे विजेताओं के नाम भी घोषित किये गए। लीगल क्विज़ के विजेता दीक्षा श्रीवास्तव और अवंतिका गुप्ता. (सिटी लॉ कॉलेज),आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता के विजेता हर्षिता थोलिया और मानिक तिंद्वानी ( एफ. वाय. एल. सी. यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान), वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता रतनाम खरे और सोनिया सिंह( के. के. सी.),पोस्टर मेकिंग के विजेता मनीषा चुघ (जे. एन. पी. जी. कॉलेज), बिल ड्राफ्टफ्टिंग के विजेता अनुषिथा दुबे और यशराज वर्मा(सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी) तथा सामाजिक कानूनी फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के विजेता रतनाम खरे और उनकी टीम( के. के. सी.) रहे।