आखिर हेल्पेज इंडिया ने पीजीआई में ऐसा क्या किया कि बुजुर्गों ने जताई…
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। संजय गाँधी आयुविर्ज्ञान संस्थान में उपचार के लिए आने वाले बुजुर्गों को अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हेल्पेज इंडिया द्वारा वरिष्ठजनों की सहायता के लिए एसजीपीजीआई के ओपीडी विभाग में हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया।
हेल्पडेस्क का उद्घाटन संजय गाँधी आयुविर्ज्ञान संस्थान के निदेशक आरके धीमान द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ धीमान ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि संस्था द्वारा वरिष्ठजनों के लिए अधिक से अधिक मदद हो सकेगी। हेल्पेज इंडिया के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने हेल्पेज इंडिया के कायर्क्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि अक्सर वरिष्ठजनों को अस्पताल में भटकना पड़ता है, उनकी मदद हेतु इस हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया है। इस हेल्पडेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक वरिष्ठजनो की मदद की जाएगी।समारोह डॉ आर हषर्वधर्न के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, हेल्पेज इंडिया से डिप्टी डायरेक्टर पंकज सिन्हा, मृदु गुप्ता, रश्मि मिश्रा, आशा गुप्ता, डॉ आरके सिंह, योगेन्द्र, आदित्य, आशीष आदि उपस्थित रहे।