इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस पर बच्चों के साथ शहीदों को किया नमन
उच्च प्राथमिक विद्यालय निराला नगर में छात्राओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का installation हुआ
क्राइम रिव्यू
लख़नऊ। इनर वील क्लब ऑफ लखनऊ द्वारा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के दिन रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर राम मनोहर लोहिया संस्थान में ब्लड डोनेट किया गया। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय निराला नगर में विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए। वहां उपस्थित छात्राओं को विजय दिवस तथा शहीदों की वीरता और त्याग के बारे में बताया गया तथा शहीदों के सम्मान में मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही छात्राओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की भी installation की गई। इमरजेंसी पैड बैंक भी बनाया गया जहां से वह मुफ्त में प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में रोटरी के सदस्यों प्रवीण मित्तल के अलावा इनरव्हील की प्रेसिडेंट स्मृता अग्रवाल, सचिव संगीता मित्तल, जागृति जालान, सजीला गर्ग, अंजना अग्रवाल, सुलेख जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।