उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर भक्तो के लिए 28 जून से खुलेगा, ऑनलाइन बुकिंग से होंगे दर्शन
श्रद्धालुओं को वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से दिखाना होगा और जरूरत पड़ने पर परिसर में होगी आरटी-पीसीआर जांच
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 28 जून से खोल दिया जायेगा। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर प्रशासन ने भी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं दर्शन व्यवस्था की है।ऑनलाइन बुकिंग में सात स्लॉट है और प्रत्येक स्लॉट में 500 से 600 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जायेंगे। दर्शन के लिए एक बार में सात लोगो को छोड़ा जाएगा। जो बैरिकेट से बाबा के दर्शन करेगे। दर्शन के लिए गर्भ गृह और नंदी हाल को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा गया है। श्रद्धालुओं को वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से दिखना होगा और जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर जांच भी परिसर में कराई जाएगी।