एनसाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
इस मौके पर लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, सैक रेस के साथ डांस, सिंगिंग व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
क्राइम रिव्यू
बाराबंकी। सफेदाबाद स्थित द एनसाई स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, सैक रेस के साथ डांस, सिंगिंग व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। विजयी टीमों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या आरती बाजपेई ने पंडित नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। खेल प्रतियोगिता में जहां छात्र छात्राओं में जमकर जोरआजमाइश हुई तो वही रंगोली प्रतियोगिता में अपनी कल्पनाओं को रंगों से सजाया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 की अंजली, शिवांगी, रोहन, मुस्कान राय, मुस्कान यादव व खुशी की टीम विजेता बनी। वही दूसरे स्थान पर कक्षा 9 की निशु, दिव्या, अंशिका, पायल व अर्पिता जैन की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर कक्षा 10 की उत्कृष्ठ, आशुतोष, निधि, कृष, मनीषा व हिमांशु राज की टीम रही। विजेताओं को डॉ आशीष यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल अपूर्वा, सपना , हीबा, अनुराधा, विनम्रता, अनीता राजीव, शाइस्ता, प्रतिभा, वीरेंद्र , ब्रजेश आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रही।