एलडीए के अधिशासी अभियंता आईजीआरएस पर मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाकर कर रहे गुमराह
लखनऊ । एलडीए के पूर्व सचिव की पत्नी द्वारा फैजुल्लागंज में बनवाये जा रहे अवैध निर्माण को लेकर आईजीआरएस पर की गई शिकायत के जवाब में एलडीए के अधिशासी अभियंता पर झूठी रिपोर्ट लगाकर केस को दबाने का आरोप लगा दिया गया है। इस मामले में शिकायत कर्ता हेमंत मिश्रा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण को शिकायतयती पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की। इसके बावजूद निर्माण कार्य न रोके जाने से एक बार फिर से सीएम जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कराई गई। हेमंत मिश्रा का कहना है कि यदि इस बार भी अधिकारियों ने झूठी रिपोर्ट लगाई तो वह सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
शिकायतकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि एलडीए के पूर्व सचिव रहे डॉ। रामविलास यादव की पत्नी कुसुम विलास यादव के नाम से फैजुल्लागंज के गाजीपुर बलराम घलाला मार्ग पर खसरा नंबर- 132, रक्का 5,490 वर्गफिट में 15 फुट गहरा स्मारक सहित चार मंजिला भवन बना ली गई है। जिनकी शिकायत उनके द्वारा आईजीआरएस पर की गई थी। इसके जवाब में एलडीए के अधिशासी अभियंता अवनेंद्र कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वर्तमान में सिर्फ जीना, व मुमता का कार्य चल रहा है, अगर आगे निर्माण होगा तो कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने फोटो के साथ अवगत कराया था कि अवैध निर्माण हो गया है, ऐसे में अधिशासी अभियंता मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाकर केस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। हेमंत का कहना है कि यदि जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी संस्था ह्यूमन वेलफेयर एक्वेल जस्टिस संस्था के वैनर तले धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।