ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में 3 अरेस्ट
-जानकीपुरम पुलिस ने की कार्रवाई, अस्पताल के नाम से सिलेंडर लेकर कर रहे थे कालाबाजारी
लखनऊ। फर्जी अस्पताल के नाम से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कालाबाजारी करने वाले तीन जालसाजों को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 12 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
अतिरिक्त थाना प्रभारी जानकीपुरम राजकिशोर पांडेय ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर भिठौली क्रॉसिंग से एकेटीयू की तरफ जाने वाली रोड से थानगांव सीतापुर निवासी रिंकू सिंह, राहुल गिरी और अंबेडकरनगर निवासी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 12 बड़े सिलेंडर, 6800 रुपये, तीन मोबाइल, पांच चेकबुक, तीन पास बुक, पांच आधारकार्ड, दो वोटर आईडी, सन हॉस्पिटल का लेटर हेड और मोहर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के नाम से एक स्टैंप समेत एक पिकअप बरामद की गई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि सीतापुर में वह लाइफ लाइन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। महामारी के समय लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होते देख वह लोग फर्जी अस्पताल के नाम से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करा कर महंगे दामों पर जरूरतमंदों को बेच देते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।