ओपन स्पेस के 20वें एपिसोड में राजस्थान से लाखन सिंह जाट होंगे मेहमान
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए दर्शक अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकेंगे
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 20वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार , 10 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में जयपुर राजस्थान के युवा चित्रकार लाखन सिंह जाट होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए जयपुर से ही चित्रकार अमित हरित होंगे और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में देश के जाने माने वरिष्ठ चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय भी जयपुर से शामिल होंगे। कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि राजस्थान जयपुर के युवा चित्रकार हैं। जिनका जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव में हुआ। इन्होंने अपनी कला की शिक्षा दीक्षा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट जयपुर से 2009 में पूरा किया। उसके बाद से एक स्वतंत्र चित्रकार के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। लाखन को 2011 में राज्य पुरस्कार ललित कला अकादमी राजस्थान से साथ ही कुछ विशेष सम्मान भी प्राप्त है। लाखन के चित्रों की एकल एवं सामूहिक प्रदर्शनी भी देश के कई हिस्सों में लगाई जा चुकी हैं। और कई कला शिविरों में भी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। लाखन के चित्रों की यदि बात करें तो इनके चित्रों में राजस्थान की एक सुंदर झलक मिलती है। एक ग्रामीण जीवन और को विशेष महत्व देते हैं।