किरायेदारों के लिए लगा शिविर, सात लोगों ने किया रजिस्ट्री के लिए आवेदन

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किरायेदारों के लिए विशेष शिविर का किया आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के भूतल स्थित कमेटी हाल में सोमवार को किरायेदारों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यहां पहुँचे लोगों ने सम्पत्तियों का किराया/विक्रय मूल्य जमा करने के साथ ही रजिस्ट्री से सम्बन्धित प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। शिविर में निरीक्षण करने पहुँचे प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजना सहायक अपनी-अपनी योजना के किरायेदारों को किराया जमा करने और रजिस्ट्री के सम्बन्ध में सूचित करें।

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2021 तक प्राधिकरण की सम्पत्तियों के किरायेदारों के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। इसमें किरायेदार आकर किराया जमा करने के साथ ही आवंटित सम्पत्तियों की रजिस्ट्री भी करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन पांच सम्पत्तियों का किराया/विक्रय मूल्य जमा कराया गया है। वहीं, एक किरायेदार के पक्ष में रजिस्ट्री की गई, जबकि सात अन्य लोगों ने रजिस्ट्री के लिए सम्पर्क किया। इस कार्यवाही से करीब 19.00 लाख रूपया राजस्व के रूप में प्राधिकरण को प्राप्त हुआ। शिविर में प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व उप सचिव माधवेश कुमार सहित योजनाओं के अधिकारी/योजना सहायक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!