कोरोना की जंग में लोगों का साथ निभा रही लखनऊ की महिलाएं
ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने से लेकर हॉस्पिटल में बेड व दवाइयां व खाना पहुंचा रही है महिलाएं
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लखनऊ शहर भी महामारी से अछूता नहीं है। कोरोना महामारी के दौरान जहां अपने लोगों ने अपनों का साथ छोड़ दिया, वहीं पर लखनऊ शहर में कुछ ऐसी महिलाएं भी है जो कि शुरू से लेकर अभी तक जरूरतमंदों की मदद बढ़ चढ़ कर कर रही है। बात चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने की हो या फिर हॉस्पिटल में बेड। आवश्यक दवाइयां पहुंचाना हो या खाना पहुंचाने का कार्य। सभी आपसी समन्वय के साथ यह कार्य कर रही है।
इन महिलाओं की खास बात यह भी यह कि यह सभी बहुत बड़े घरानों से नहीं आती है। इनमे कोई शिक्षिका है, कोई समाज सेविका तो कोई कवित्री। लेकिन सब का उद्देश्य एक ही है कि किसी तरीके से पीड़ितों की मदद की जा सके। इन महिलाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से ना केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि अन्य प्रदेशों के लोगों की भी सहायता करने का प्रयास किया है और इसमें सफल भी रही हैं।
सेवा कार्य में जुटी है ये महिलाएं
नेहा अग्रवाल, राखी सिंह, शालिनी पांडे, अनीता वर्मा, डॉक्टर पूजा शाहीन, रागिनी श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, अंकिता अवस्थी, राजश्री नीरज, तूलिका श्रीवास्तव, गरिमा पांडे, दीप्ति आहूजा, रूपाली चोपड़ा, नीलू त्रिवेदी, नविता श्रीवास्तव।