कोरोना : क्वांरटीन किये गए व्यक्ति की निगरानी करेगी समिति
जानकीपुरम सर्वोदय समिति की बैठक में हुआ निर्णय
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-जी परशुराम वाटिका पार्क में जानकीपुरम सर्वोदय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, कोविड-19 को दृष्टिगत करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर घर पर ही क्वांरटीन किये गए व्यक्ति की निगरानी आदि की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी तय हुआ कि इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एंव नगर निगम को सूचना दी जाएगी। बैठक में उस क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एंव सेनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। जिससे स्थानीय निवासियों में फैलने वाले कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके। बैठक में कृपा शंकर मिश्रा, एडवोकेट एन बी सिंह, नंद किशोर वर्मा, एडवोकेट हरेंद्र श्रीवास्तव, एस.पी. सिंह, रामपलट यादव, राज कुमार शुक्ला, देव मणी पाठक, मदन सिंह आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहें।