कोरोना : विधायक डा0 नीरज बोरा ने विधायक निधि से दिए 1 करोड़ रुपए
बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज को 75 लाख रुपए की धनराशि कोविड टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि उपकरण के लिए दिए
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी से निपटने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए रविवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्रीय विकास निधि थे कोविड की रोकथाम एवं उपचार हेतु बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज को 75 लाख रुपए की धनराशि कोविड टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि उपकरण निर्गत करने के लिए कहा है।
इसके अलावा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने 25 लाख रुपए की धनराशि नगर निगम को 5 ट्रैक्टर ट्राली (सैनिटाइजिंग किट सहित) उपलब्ध कराने के लिए दिया है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए विधायक डा0 नीरज बोरा ने सबसे पहले 1 करोड़ रुपए की धनराशि यूपी कोविड केयर फंड में दिया था। वह बीते वर्ष 2020 में 23 मार्च को विधायक डा0 नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में एक माह का वेतन भी दिया था।